31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : चार नंबर रथ मंदिर पूजा कमेटी का पुनर्गठन

Bokaro News : जरीडीह बाजार के गायत्री चेतना मंदिर में बनी मौसीबाड़ी जायेंगे प्रभु जगन्नाथ

Bokaro News : श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु चार नंबर रथ पूजा कमेटी की बैठक करुणाकर तांती की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. मौके पर पूजा कमेटी का पुनर्गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष भगत बारिक, उपाध्यक्ष जगदीश महानंद, सचिव परमानंद तांती, कोषाध्यक्ष बलिराम तांती, उपकोषाध्यक्ष चमन तांती के अलावा 51 कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये. निर्णय लिया गया कि इस वर्ष जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली जायेगी और जगन्नाथ महाप्रभु भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ जरीडीह बाजार स्थित गायत्री चेतना मंदिर में बनायी गयी मौसीबाड़ी जायेंगे, जहां वे आठ दिनों तक विश्राम करने के बाद पुनः मंदिर वापस आयेंगे. मौके पर प्रताप तांती, महेंद्र तांती, बादल तांती, दीपक तांती, दीपक कोहली, राजू बागरा, जगत तांती, अरतुत तांती, सत्येंद्र , मधु तांती, मनीष गोप, महावीर तांती, निमत्ति बागरा, शरद तांती, कैलाश तांती, नरेश तांती, गुप्ता गिरि, तेलुगु तांती, राजेंद्र तांती, प्रशांत तांती, महेंद्र तांती, कमला देवी, रविका बाग, बिंदु देवी, कल्पना देवी, मीरा देवी, पद्मिनी देवी, अनु देवी, यशोदा देवी, उमा देवी, संगीता देवी, शांति देवी, सूरजा देवी, राखी देवी, तिलोत्तमा देवी, सीमा देवी, बालू देवी, द्रौपदी देवी, तुला देवी, सीमा देवी, घासनो देवी, वेदमती देवी, प्रतिमा देवी, गोमती देवी, राजेश्वरी देवी आदि उपस्थित थे. इधर रथयात्रा को लेकर जरीडीह बाजार दुर्गा मंदिर मैं अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में चार नंबर रथ मंदिर पूजा कमेटी के सदस्य, गायत्री मंदिर एवं गोदावरी नाथ मंदिर के पदाधिकारी उपस्थित थे. मौके पर रथ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष करुणाकर तांती, रघुनंदन बरनवाल, नंदू विश्वकर्मा, पिंकू भाटिया, संतोष श्रीवास्तव, कुणाल कुमार, नीरल कुमार, भगत बारिक, जगदीश तांती सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel