तेनुघाट, विभिन्न स्कूलों में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया. डीएवी स्कूल तेनुघाट में प्रार्थना सभा प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और दीप प्रज्वलित किया. शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित किये. विद्यार्थी भावना भारती और रुद्र गुप्ता ने हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में मेजर ध्यानचंद के बारे बताया. प्राचार्या ने कहा कि मेजर ध्यानचंद खेल के क्षेत्र में दिये योगदान के लिए हमेशा याद किये जायेंगे. बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहिए. प्रार्थना सभा के बाद अंतर सदनीय वालीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जूनियर वर्ग में दयानंद सदन विजेता व श्रद्धानंद सदन उप विजेता रहा. सीनियर वर्ग में दयानंद सदन विजेता व विरजा नंद सदन उप विजेता रहा. मौके पर खेल शिक्षक सूरज कुमार, संदीप कुमार, असगर अली आदि थे.
ललपनिया.
महुआटांड़ स्थित रिझूनाथ चौधरी पब्लिक स्कूल में सचिव धनेश्वर महतो, निदेशक भागीरथ महतो, प्रधानाचार्य स्वेता मिश्रा ने मैदान में मशाल जला कर खेल का शुभारंभ किया. सचिव ने कहा खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. निदेशक ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी है. मौके पर विद्यार्थियों के लिए 50 व 100 मीटर रेस और कबड्डी खेल का आयोजन भी हुआ. प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल दिया गया. स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य, गीत, संगीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. साड़म स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में मेजर ध्यानचंद सिंह को बच्चों ने श्रद्धांजलि दी. विभिन्नों खेलों में भाग लिया. शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जीवन में खेल के महत्व की जानकारी दी. मौके पर प्रधानाचार्य राजेश प्रसाद, गीता सलूजा, श्रीती सिंह, हिमांशु राउत, सुरेन्द्र प्रसाद, महावीर डे, अजीत नारायण प्रसाद, भोला ठाकुर, कुमारी अन्नु, सोनिका कुमारी, रमण कुमार आदि उपस्थित थे.खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
फुसरो.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, स्टाफ क्वार्टर ढोरी में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष ओम शंकर सिंह, सह सचिव अर्चना सिंह व प्रधानाचार्य परमानंद सिंह ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. इन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर कहे जाते हैं. उनकी खेल प्रतिभा ने भारत को विश्व स्तर पर गौरवान्वित किया. इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों के लिए म्यूजिकल चेयर रेस, जलेबी रेस, कबड्डी, गोली चम्मच रेस, 100 मीटर दौड आदि का आयोजन हुआ. प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे. कथारा. केबी कॉलेज बेरमो परिसर में एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया. प्राचार्य प्रो लक्ष्मी नारायण मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने का उद्देश्य खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना है. छात्र व छात्राओं के लिए कबड्डी व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ साजन भारती, शिक्षकेतर कर्मचारी रवींद्र कुमार दास आदि ने थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

