20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : फिजोयोथेरपी से बिना दवा के गंभीर दर्द की समस्या से मिलता है छुटकारा

Bokaro News : वर्ष 2025 का थीम‘स्वस्थ उम्र बढ़ना : कमजोरी और गिरने से बचाव’

Bokaro News : रंजीत कुमार, बोकारो.

बदलते लाइफस्टाइल के कारण शरीर में कई तरह की परेशानी शुरू हुई है. मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द की समस्या वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कम उम्र के लोग भी कई तरह की दर्द की चपेट में आ रहे हैं. कमर, पीठ व घुटने में होने वाले दर्द के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. लंबे समय तक दवाइयों व सहायक उपचार की जरूरत होती है. फिजोयोथेरपी की मदद से बिना दवा के गंभीर दर्द की समस्या को आसानी से ठीक किया जाता है. फिजियोथेरेपी चिकित्सा की मांग तेजी से बढ़ी है. पढ़ाई के लिहाज से युवाओं की पहली पसंद फिजियोथेरेपी बन रही है. वर्ष 2025 का थीम स्वस्थ उम्र बढ़ना : कमजोरी और गिरने से बचाव’ है.

फिजियोथेरेपी से इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत बनाइये..

.सदर अस्पताल के फिजियोथेरेपी विभाग में लोग फिजियोथेरेपी सुविधा का उठा रहे लाभकैंप दो सदर अस्पताल के फिजियोथेरेपी विभाग में हर माह साढ़े पांच सौ से अधिक लोग फिजियोथेरेपी सुविधा का लाभ लेकर इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बना रहे हैं. वरिष्ठ नागरिकों को सरकार की ओर से प्रदत्त सामान भी नि:शुल्क दिया जा रहा है, ताकि वे स्वस्थ रहें. विभाग में आनेवाले मरीज को चेस्ट फिजियो व ब्रीथिंग एक्सरसाइज की सलाह दी जा रही है, ताकि लंग्स मजबूत रहे. भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन हासिल हो. सीएस डॉ एबी प्रसाद, सदर डीएस डॉ एनपी सिंह, पूर्व डीएस डॉ अरविंद कुमार की देखरेख व फिजियोथेरेपिस्ट डॉ वीरेंद्र व डॉ सरिता के निगरानी में व्यायाम कर रहे हैं.

470 लोगों को नि:शुल्क मिला वाकर व स्टीक :

60 प्लस उम्र वाले महिला व पुरुषों को सदर अस्पताल में नि:शुल्क वाकर व स्टीक उपलब्ध करायी जा रही है. चिकित्सक द्वारा एडवाइज में वाकर व स्टीक की जरूरत लिखी परची जमा करनी होती है. सदर डीएस डॉ सिंह के अनुसार अब तक 470 से अधिक लोगों को दोनों सामग्री उपलब्ध करायी जा चुकी है.

नौ तरह की मशीन है विभाग में उपलब्ध :

फिजियोथेरेपी विभाग में कुल नौ तरह के मशीनें उपलब्ध हैं. उपलब्ध मशीन के जरिये हर तरह की परेशानी से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचायी जा रही है. स्टेटिक साइकिल, ट्रेक्सन मशीन, पैरलर बार, पैराफीन बैक्स वाथ, सोल्डर व्हील, ओवर हैड पुली, शार्टवेब डायथरमी, अल्ट्रा सोनिक थेरेपी, इंफ्रा रेड थेरेपी मशीन विभाग में उपलब्ध है. चास-बोकारो के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आने वालों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

आर्थराइटिस पर भी पाया जा सकता है काबू : डॉ पल्लव

वरीय फिजियोथेरेपिस्ट डॉ कुमार पल्लव ने कहा : फिजियोथेरेपी चिकित्सा पद्धति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य के साथ दिवस मनाया जाता है. गठिया, फ्रोजन शोल्डर, कमर दर्द के साथ लकवा की समस्या को ठीक करने में मदद मिलती है. फिजियोथेरेपी के माध्यम से सभी तरह के आर्थराइटिस की दिक्कतों को ठीक किया जा सकता है. ऑस्टियोआर्थराइटिस में मांसपेशियों की कमजोरी, लचीलेपन में कमी व तेज दर्द की समस्या देखी जाती है. फिजियोथेरेपी में एकीकृत व्यायाम से लक्षणों को ठीक किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel