17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : स्वांग वाशरी में आरसीएमयू ने दिया धरना

Bokaro News : सीसीएल स्वांग वाशरी में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (इंटक) की ओर से धरना दिया गया.

ललपनिया, सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र की स्वांग वाशरी में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (इंटक) की ओर से सोमवार को धरना दिया गया. अध्यक्षता कृष्ण कुमार शर्मा ने की. क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि स्वांग वाशरी प्रबंधन को आगाह कर दिया गया है कि मजदूरों की समस्याओं का समाधान करें, नहीं तो चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा.

मजदूरों की समस्याएं गिनायीं

सचिव विल्सन फ्रांसिस ने कहा कि मजदूर जर्जर आवास, पेयजल, पथ आदि समस्याओं से जूझ रहे हैं. कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों को बंधुआ मजदूर ना समझे. अध्यक्षता कर रहे श्री शर्मा ने कहा कि प्रबंधन की फूट डालो नीति नहीं चलने दी जायेगी. मजदूर एकता बनाये रखें. मौके मो इस्लाम, शाखा सचिव हृदयनारायण, उपाध्यक्ष तौकीर अहमद, प्रमोद कुमार यादव, कोषाध्यक्ष दीपक मल्लाह, मो सफी अहमद, दुलार चंद यादव, अब्दुल लतीफ, मो हकिम, मो फिरोज, राजेंद्र पासवान, माधो यादव, शैलैश चतुर्वेदी, रथु राम, अनिल करमाली सहदेव प्रसाद, मो सिकन्दर, संजीव कुमार सिंह, लखेश्वर प्रसाद, उत्तम कुमार, शैलैश चक्रवर्ती, समता देवी, दुर्गा आदि उपस्थित थे. इधर, धरनास्थल पहुंचे पीओ ने कहा कि मजदूरों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जायेगा. जर्जर आवासों की मरम्मत करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel