कथारा. आरसीएमयू कथारा क्षेत्रीय कमेटी की बैठक कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में शनिवार को हुई. इसमें बीएंडके व ढोरी क्षेत्र के पदाधिकारी भी उपस्थित थे. अध्यक्षता व संचालन क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने किया. मुख्य रूप से रीजनल सचिव कुमार महेश सिंह व अध्यक्ष श्यामल सरकार मौजूद थे. रीजनल सचिव ने कहा कि कोलकाता उच्च न्यायालय ने कोल इंडिया की बैठकों में इंटक को शामिल करने का आदेश दिया है. इसके लिए न्यायालय के प्रति आभार. आगे कहा कि प्रबंधन द्वारा मजदूरों की समस्याओं की अनदेखी की गयी तो यूनियन उग्र आंदोलन करेगी. कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह व सचिव विल्सन फ्रांसिस ने कहा कि क्षेत्र में संगठन की मजबूती के लिए मिलकर काम किया जायेगा. बैठक में अंजनी कुमार त्रिपाठी, सुबोध सिंह पवार, दिगंबर महतो, बीबी पांडेय, हरेंद्र सिंह, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, मुरारी सिंह, राजेश सिंह, मो सनाउल्लाह, धनेश्वर यादव, इस्लाम अंसारी, रंजय कुमार सिंह, कमलकांत सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

