महुआटांड़, डीएवी स्कूल, टीटीपीएस ललपनिया के छात्र राजन राज मरांडी ने जामताड़ा में आयोजित दूसरे झारखंड स्टेट सब जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हाई जंप में गोल्ड मेडल जीता है. साथ ही इस प्रदर्शन के आधार पर नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया. राजन को स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने भी सेलेक्ट किया है. राजन को ट्रेनिंग आदि अब ऑथोरिटी से मिलेगी और वह झारखंड को रिप्रजेंट करेगा. प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने कहा कि राजन ने स्कूल और क्षेत्र का मान बढ़ाया है.
तुलबुल की शालू नीट में सफल
डीएवी स्कूल, टीटीपीएस ललपनिया की पूर्ववर्ती छात्रा तुलबुल निवासी रतन प्रजापति की पुत्री शालू कुमारी ने नीट में सफलता हासिल की है. उसका ऑल इंडिया रैंक 32,486 है और कैटेगरी रैंक 15,061 है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

