Bokaro News : रेलवे द्वारा 31 मई से फुसरो बाजार में रेलवे की जमीन पर बसे अतिक्रमणकारियों को हटाने की योजना थी, परंतु आज अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चला. बता दें कि रेलवे ने बोकारो आयुक्त को पत्र भेज कर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की मांग की थी, यह उपलब्ध नहीं हुआ. इस संबंध में बेरमो के अंचलाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने कहा कि रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने की कोई सूचना मुझे नहीं है. रेलवे की कहां तक जमीन है, अंचल द्वारा मापी नहीं की गई है और न ही रेलवे द्वारा मापी के समय मैं या अंचल कर्मी मौजूद थे. कहा कि अखबारों के माध्यम से पता चला कि रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने की योजना है, लेकिन जिस जमीन पर अतिक्रमण हटाने की बात है, वहां पर रेलवे का कब्जा नहीं है. अनेकों नागरिकों का आवास है. उन्होंने यह भी कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर कोई कंफ्यूजन में नहीं रहें. मुझे इसकी सूचना नहीं है, अतिक्रमण हटेगा तो नियम कानून से हटेगा. इस संबंध में रेलवे का कोई का वक्तव्य प्राप्त नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है