29.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : रेलवे स्टेशन के पास खड़े तीन चारपहिया वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

Bokaro News : वाहन मालिक ने दर्ज करायी प्राथमिकी

Bokaro News : बोकारो रेलवे स्टेशन के पास सड़क किनारे खड़े तीन चारपहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस संबंध में चार पहिया वाहन सं डीएल01सीएस 8897 के मालिक चास यदुवंश नगर निवासी ऋषि कुमार की लिखित शिकायत पर बालीडीह पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है. दर्ज केस में स्टेशन परिसर में ठेके पर चल रहे चारपहिया वाहन पार्किंग के अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. सूचक ने बालीडीह पुलिस को बताया कि गुरुवार रात साढ़े नौ बजे वो उक्त वाहन से रेलवे स्टेशन पहुंचा. स्टेशन जाने के मेन गेट के पास सड़क किनारे खाली स्थान पर कार पार्क कर दिया. जहां पहले से दो अन्य कार भी पार्क किए हुए थे. इस बीच अज्ञात हमलावर लाठी डंडे से लैस होकर आये और कहने लगे कि यहां गाड़ी खड़ा करने पर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया जायेगा. पारिवारिक सदस्य ट्रेन से उतर चुके थे. ऐसे में वह अपने पारिवारिक सदस्यों को लाने रेलवे स्टेशन चला गया. वापस लौटा तो उसके चारपहिया वाहन के अलावा पास खड़े दो अन्य चारपहिया वाहन के कांच टूटे हुए थे. आसपास के लोगों से पूछने पर उन्होंने बताया कि पार्किंग के लड़कों ने डंडे से कार क्षतिग्रस्त किया है. रेलवे स्टेशन परिसर में ठेका पर पार्किंग चलाने वाले ठेकेदार के लोगों व वाहन मालिकों के बीच अक्सर विवाद चलता रहता है. बालीडीह पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वाहन के धक्के से दो भैंस की मौत, सवार घायल

बोकारो. बोकारो-रामगढ़ हाईवे में बालीडीह थाना अंतर्गत श्यामपुर के पास शुक्रवार की शाम एसयूवी की चपेट में आने से दो भैंस की मौत हो गयी. घटना में वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं चालक व सवार अन्य सवारी जख्मी हो गये. घटना को लेकर हाईवे पर अफरातफरी मच गयी. मौके पर तत्काल बालीडीह पुलिस की टीम पहुंची, वाहन व मृत भैंस को आसपास के लोगों की मदद से हाइवे से किनारे हटा कर आवागमन को सुचारू बनाया. पुलिस के अनुसार एसयूवी धनबाद के कतरास से रांची जा रही थी. इस बीच भैंस हाईवे पर आ गयी और हादसा हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel