किसान-मजदूरों को गुलामी की दिशा में ढकेला जा रहा है : केवट भाकपा माले गोमिया प्रखंड कमेटी की बैठक साड़म में गुरुवार को हुई. शुरुआत हाल के दिनों में दिवंगत हुए पूर्व विधायक वास्ता सोरेन, जीतन मांझी और खेमलाल महतो को श्रद्धांजलि देकर की गयी. बैठक में राज्य स्थायी कमेटी के सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि देश में अघोषित आपात काल जैसी स्थिति है. जन मुद्दों और जन अधिकारों की बात करने पर सामाजिक कार्यकर्ताओं को आतंकित किया जा रहा है. श्रम कोड और पूंजी परस्त गरीब विरोधी नीतियां लाकर किसान-मजदूरों को गुलामी की दिशा में ढकेला जा रहा है. इसके खिलाफ जिला स्तर पर व्यापक आंदोलन चलाया जायेगा. माले जिला कमेटी के सदस्य जगलाल सोरेन ने कहा कि भूमि दलालों की तरह सरकार ही जमीन छीनने में जुटी है. भूमि बैंक रद्द कर, गैरमजरुआ भूमि का मालिकाना अधिकार किसानों को नहीं मिला. 15 जुलाई को गोमिया प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा. अध्यक्षता कर रहे साड़म पंचायत की मुखिया शोभा देवी ने कहा कि महिला सशक्तीकरण की जगह आज माइक्रो फाइनेंस कंपनियों की कर्ज उगाही में दादागिरी से महिलाओं का जीना दूभर हो गया है. इसके खिलाफ महिलाएं सड़कों पर उतरेंगी. वहीं माले गोमिया लोकल कमेटी के सचिव सुरेंद्र यादव ने कहा कि प्रखंड की जनता के सवालों को लेकर एक से 14 जुलाई तक सभी पंचायतों में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित होगा. महुआटांड़ को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में सामुदास मुंडा, परिमल कुमार दे, राजू रजक, तारा देवी, शकुंतला देवी, धीरज पासवान, चोवालाल प्रजापति, चंद्रनाथ मांझी, भोला सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है