नावाडीह/ फुसरो, बोकारो डीसी के निर्देश के तहत मंगलवार को नावाडीह और बेरमो प्रखंड और अंचल कार्यालय में जनता दरबार लगाया गया. नावाडीह अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में लगभग दो सौ ग्रामीण विभिन्न समस्याओं लेकर पहुंचे. सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में प्रमाण पत्र, भूमि सुधार, सत्यापन व बंटवारा संबंधी मामलों को लेकर 61 आवेदन मिले. इसका ऑन द स्पॉट निदान किया किया. बीडीओ प्रशांत हेंब्रम ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के जनता दरबार में कृषि, कल्याण, आवास, सामाजिक सुरक्षा, जन्म व मृत्यू प्रमाण पत्र, बाल विकास परियोजना, 15 वें वित्त आयोग से संबंधित 66 आवेदन प्राप्त हुए. जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदनों को अनुमंडल कार्यालय, कल्याण विभाग से संबंधित आवेदन को जिला मुख्यालय व कृषि विभाग के आवेदन को संबंधित बैंक को निष्पादन के लिए भेजा गया. आवास व सामाजिक सुरक्षा से संबंधित आवेदनों का निष्पादन जनता दरबार में ही किया गया. बेरमो अंचल कार्यालय के शिविर में भूमि, जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र से संबंधित 13 मामले आये. इसमें से दस मामलों का ऑन दा स्पॉट निष्पादन किया गया. बताया गया कि तीन मामलों का निष्पादन जांच के बाद किया जायेगा. प्रखंड कार्यालय के शिविर में मनरेगा, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी केंद्र, जेएसएलपीएस आदि से संबंधित मामले आये. इसमें से कई का निदान किया गया. मौके पर बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संजीत कुमार सिंह और प्रखंड व अंचल कार्यालय के सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है