गांधीनगर, बेरमो प्रखंड अंतर्गत कुरपनिया, बेरमो पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी, बैदकारो पूर्वी और पश्चिमी पंचायत की कॉलोनियों में व्याप्त पेयजल और बिजली समस्या को लेकर ग्रामीण रविवार को आंदोलन पर उतरे. कुरपनिया मुख्य चौक के समीप सुबह सात बजे से सड़क पर धरना दिया. इसके कारण खासमहल कोनार परियोजना से होने वाली कोयले की ट्रांसपोर्टिंग ठप हो गयी. आंदोलन में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं.
नेतृत्व कर रहे जिप सदस्य टीनू सिंह ने कहा कि पानी और बिजली जैसे गंभीर मुद्दे पर प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन गंभीर नहीं है. जनता एक माह से त्रस्त है. बगल में माइंए होने के कारण तालाब, कुआं सहित अन्य जल स्रोत सूख गये हैं. लगातार ट्रांसफार्मर में चोरी होने से विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है. कई बोरिंग भी खराब पड़ी हैं. समस्या का निदान तत्काल नहीं हुआ तो परियोजना का चक्का जाम किया जायेगा. आंदोलन के समर्थन में पहुंचे भाकपा नेता आफताब आलम खान ने कहा कि जनता की मूलभूत सुविधाओं के प्रति सीसीएल प्रबंधन व प्रशासन को ठोस पहल करना चाहिए.गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह व एसआइ रवि नारायण झा पहुंचे और आंदोलनकारी से बात की. बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जिप सदस्य व जमसं नेता टीनू सिंह से फोन पर बात की और आश्वस्त किया कि मेघा जलापूर्ति योजना से जल्द पेयजल की आपूर्ति शुरू करने को लेकर प्रशासन गंभीर है. दो दिनों के अंदर सकारात्मक परिणाम दिखेगा.
इधर, बोकारो कोलियरी के पीओ एनके सिंह भी आंदोलन स्थल पहुंचे और कहा कि जब तक पेयजल आपूर्ति नियमित नहीं हो जाती है, तब तक टैंकर से कॉलोनियों में जलापूर्ति होती रहेगी. खराब डीप बोरिंग की मरम्मत करायी जायेगी. इसके बाद लगभग 12 बजे आंदोलन समाप्त हुआ. थाना प्रभारी ने कहा कि ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले अपराधी जल्द गिरफ्तार किये जायेंगे.आंदोलन में इनकी रही सहभागिता
आनंद सिंह, वार्ड सदस्य मालती देवी, जमसं नेता संतोष कुमार, अहमद हुसैन, लल्लू खान, बलाल अनीस, बबलू रवानी, कमलेश प्रसाद, अमित रवानी, मनोज झा, मनोज भगत, विनोद कुमार, विनोद सिंह, प्रदीप कुमार, सत्येंद्र सिंह, संजय हरि, दीपू, महावीर, पिंटू सिंह, राजू सिंह, सुनील सिंह, नदीम खान, प्रमोद बरनवाल, सूरज निषाद, रिजवान, शहजादा, ज्योति देवी, लक्ष्मी सिंह, तिलिया देवी, काजल सिंह, रधिया देवी, राधिका सिंह, कौशल्या देवी, भदवा देवी, कुसमी देवी, जटली देवी, रोड़ी देवी, शांति देवी, सरिता, राधिका देवी, गुड़िया देवी, बाली देवी, झलवा देवी, नीता देवी आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

