फुसरो, बालू बैंकर-आंबेडकर कॉलोनी सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर सोमवार को झामुमो फुसरो नगर समिति की ओर से सीसीएल बीएंडके जीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. इससे पहले करगली गेट स्थित शहीद निर्मल महतो स्मारक भवन से जुलूस निकाला गया. धरना प्रदर्शन के बाद जीएम के नाम कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह को ज्ञापन सौंपा गया. इसके माध्यम से कहा गया कि 15 दोनों के अंदर सड़क की मरम्मत का टेंडर नहीं निकाला गया तो बीएंडके एरिया का चक्का जाम किया जायेगा.
वक्ताओं ने कहा
आंदोलन की अगुआई कर रहे नगर अध्यक्ष दीपक महतो ने कहा कि इस सड़क के बने डेढ़ साल भी नहीं हुआ है और यह जर्जर हो चुकी है. इसका मुख्य कारण बालू बैंकर से रिजेक्ट कोल का ट्रांसपोर्ट होना है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. इस सड़क से होकर अंगवाली, छप्परडीह, बालू बैंकर, सिंगारबेड़ा, भोलानगर, रेहवाघाट, आंबेडकर कॉलोनी के हजारों लोग फुसरो, पुराना बीडीओ ऑफिस, करगली गेट आना-जाना करते हैं. नगर सचिव महताब खान ने कहा कि रिजेक्ट कोल का उठाव करा कर क्षेत्र के कुछ लोग सीसीएल की मिलीभगत से मालामाल हो गये. लेकिन सड़क की मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं की. मौके पर गोविंद रजक, टेकनारायण महतो, वीरेंद्र कुमार महतो, दीपक गुप्ता, शमसुद्दीन खान, जितेंद्र कुमार सिंह, हर्ष कुमार, संजय रजक, राजेश कुमार, राकेश कुमार, रोहित कुमार महतो, रवि कुमार महतो, हीरू सिंह, मुकेश कर्मकार, सुनील कुमार, मनोज कुमार, गुड्डू कुमार यादव, प्रकाश नायक, मुन्ना उरांव, दीपक गुप्ता, रंजीत महतो, राम अवतार सिंह, हरिनारायण सिंह, विक्की कुमार, रणधीर राम, अमरदीप कुमार, मो जमील अंसारी, रणधीर राम, बसंती देवी, सोनी देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

