चंद्रपुरा. सीटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक (यांत्रिक) पीके मिश्रा पर मंगलवार को किये गये जानलेवा हमले को लेकर गुरुवार की शाम को अधिकारियों व कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इससे पहले सीटीपीएस के मुख्य द्वार से जुलूस निकाला गया और डीवीसी कॉलोनी का भ्रमण किया. घटना की निंदा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह डीवीसी पर हमला है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. गुंडागर्दी के खिलाफ नारे लगाये गये. सरकार और प्रशासन से अपील है कि इस राष्ट्रीय संपत्ति को बचायें. प्रदर्शन में अविजीत घोष, राजीव रंजन, राजीव कुमार, दीपक कुमार, दिलीप कुमार, राजीव रंजन ओझा, अजीत कुमार सिंह, डाॅ पीके घोष, हरि मुकुंद प्रजापति, सत्येंद्र कुमार, मो इम्तियाज, विनय कृष्ण दास, अजय कुमार, आरके चौधरी, सुधांशु कुमार, रवि रंजन, परविंद कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, अवधेश कुमार शर्मा, अक्षय कुमार, अभिषेक कुमार, पवन कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

