25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केबी कॉलेज बेरमो में जैव विविधता दिवस पर कार्यक्रम

केबी कॉलेज बेरमो में जैव विविधता दिवस पर कार्यक्रम

कथारा. केबी कॉलेज बेरमो और सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया. साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो लक्ष्मीनारायण ने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता जरूरी है. डाॅ अरुण कुमार राय महतो ने कहा कि जैव विविधता के लिए जल, जमीन, जंगल, जानवर एवं जन संरक्षण पर जोर देने की जरूरत है. सीसीएल कथारा क्षेत्र के सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि जैव विविधता की समृद्धि हमें धरती पर रहने लायक बनाती है. डाॅ प्रभाकर कुमार ने कहा कि प्रकृति प्रदत समस्त संसाधन अमूल्य हैं, इनका संरक्षण करना हम सबका कर्तव्य है. कई छात्र-छात्राओं ने भी संबोधित किया. छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिताएं भी हुईं. स्लोगन लिखने में तनीषा कुमारी, ट्विंकल कुमारी,प्रज्ञा कुमारी, पोस्टर बनाने में तनीषा परवीन, सुमीत कुमार सिंह, युवांशी कुमारी और भाषण में रिचा प्रजापति, सुलोचना कुमारी, मिलन कुमार गुप्ता पहले तीन स्थानों पर रहे. इन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ आरपी पी सिंह, डाॅ नीला पूर्णिमा तिर्की, डाॅ साजन भारती, डाॅ मधुरा केरकेट्टा, प्रो संजय कुमार दास, कर्मचारी संघ के मो साजिद, रवि यादविंदु, विक्रांत कुमार, बालेश्वर यादव, संजय कुमार, भगन घासी, दीपक कुमार राय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें