25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : तंबाकू मुक्त युवा अभियान को लेकर स्कूलों में कार्यक्रम

BOKARO NEWS : बीआरएल डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारीदह और डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में बुधवार को तंबाकू मुक्त युवा अभियान को लेकर कई कार्यक्रम हुए.

भंडारीदह. बीआरएल डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारीदह में बुधवार को तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 का आयोजन किया गया. तंबाकू से बचने और इसे त्यागने के लिए युवाओं को प्रेरित करने का संकल्प लिया गया. लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी भी निकाली गयी और बिनोद बिहारी चौक, अनिल गिरि चौक, बैंक मोड़ व भंडारीदह आवासीय कॉलोनी का भ्रमण किया. इस दौरान नशे का जो हुआ शिकार-उजड़ा उसका घर परिवार, गुटखा खाओ-गाल गलाओ, जन-जन की यही पुकार-नशा मुक्त हो यह संसार, नशा नाश की जड़ है आदि नारे लगाये गये. बाद में स्कूल परिसर में सभा हुई. प्राचार्य आरके सिंह ने कहा कि अभियान के प्रमुख उद्देश्य तंबाकू के खतरे के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. अभियान के तहत स्लोगन राइटिंग, भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता और चौराहों में नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन भी शीघ्र किया जायेगा. बेरमो. डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में नुक्कड़ नाटक, चित्रांकन तथा नारा लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. प्राचार्य एस कुमार ने स्कूल बसों के चालकों को तंबाकू दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि स्कूल परिसर को तंबाकू मुक्त वातावरण तैयार करने में आपकी सहभागिता आवश्यक है. चालकों को “विशेषज्ञों की राय में धूम्रपान से हानियां ” पुस्तिका भेंट की गयी. इस अवसर पर एससी बुडेक, एसके शर्मा, बीके मोदी, मनोज कुमार त्रिपाठी, सुनील कुमार, पीके सहाय, गोपाल शुक्ला, रोहित सिन्हा, शिवम सिंह, संतोष खिरहर, स्मृति सन्हिा, स्पर्श सिन्हा के अलावा रमेश कुमार, मो रहमत विनोद कुमार, विक्रम कुमार, संजय कुमार, कुलदीप कुमार, नरेश कुमार, जग्गू कुमार आदि मौजूद थे. भंडारीदह. बीआरएल डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारीदह में बुधवार को तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 का आयोजन किया गया. तंबाकू से बचने और इसे त्यागने के लिए युवाओं को प्रेरित करने का संकल्प लिया गया. लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी भी निकाली गयी और बिनोद बिहारी चौक, अनिल गिरि चौक, बैंक मोड़ व भंडारीदह आवासीय कॉलोनी का भ्रमण किया. इस दौरान नशे का जो हुआ शिकार-उजड़ा उसका घर परिवार, गुटखा खाओ-गाल गलाओ, जन-जन की यही पुकार-नशा मुक्त हो यह संसार, नशा नाश की जड़ है आदि नारे लगाये गये. बाद में स्कूल परिसर में सभा हुई. प्राचार्य आरके सिंह ने कहा कि अभियान के प्रमुख उद्देश्य तंबाकू के खतरे के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. अभियान के तहत स्लोगन राइटिंग, भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता और चौराहों में नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन भी शीघ्र किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें