चंद्रपुरा. सीटीपीएस की सात नंबर यूनिट से 80 दिनों के बाद रविवार की रात से बिजली उत्पादन शुरू हो गया. रोटर व जेनरेटर में आयी खराबी काे लेकर पांच जून से उत्पादन बंद था. खराबी को दूर कर सात नंबर यूनिट में ओवरवायलिंग कार्य भी किया गया. सोमवार की शाम को इस यूनिट से लगभग 200 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जा रहा था. आठ नंबर यूनिट से भी 170 मेगावाट उत्पादन हो रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

