फुसरो नगर, पिछरी फीडर से जुड़े तुरियो, तारमी, अलारगो गुंजरडीह और चपरी पंचायत के दर्जनों गांवों में रविवार दोपहर से बिजली आपूर्ति बाधित है. सोमवार की देर रात तक बिजली बहाल नहीं हो सकी थी. इससे तुरियो, तारमी, फुलवारी, चिरुडीह, अलारगो, गुंजरडीह, मुंगो, लुपसाडीह, पोखरिया, सरैयाटांड, सिमराकुल्ही, ऊपरबंधा, गांधीनगर सहित कई गांवों के लोग परेशान हैं. जानकारी के अनुसार पिछरी फोर पोल के ठीक सामने स्थित एक मकान के समीप से गुजरा 11 केवीए लाइन का तार टूट कर गिर गया है. मकान मालिक द्वारा तार जोड़ने नहीं दिया जा रहा है. उसका कहना है कि तार दूसरी तरफ से ले जाया जाये. घर के समीप तार गुजरने से खतरा बना रहता है. पहले भी तार टूट कर गिरने की घटना घट चुकी है.
आंदोलन की चेतावनी
इधर, झामुमो नेता अखिलेश महतो ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर समस्या करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि भंडारीदह को खास ढोरी-कल्याणी से होकर 11 केवीए का लाइन जोड़ा जाये, ताकि अक्सर होने वाली परेशानी से बचा जा सके. कहा कि मंगलवार को बिजली व्यवस्था बहाल की दिशा में पहल नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे. विद्युत विभाग के सहायक अभियंता तुलसीदास महतो ने कहा कि मंगलवार को इस दिशा में ठोस पहल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

