ललपनिया, डीवीसी कोनार के परियोजना प्रधान ने बुधवार को गोमिया प्रखंड के विस्थापित गांव चिदरी का दौरा किया और ग्रामीणों से बात की. साथ ही डीवीसी द्वारा अधिग्रहित जमीन का जायजा लिया. परियोजना प्रधान ने यहां खाली पड़ी जमीन का उपयोग सौर ऊर्जा प्लांट के लिए किये जाने की संभावना जतायी. मौके पर विस्थापित संघ के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश्वर मंडल, राजेश, कृष्णा हांसदा, सीएसआर विभाग के कर्मी वीरेंद्र कुमार, सिकंदर और सीएसआर प्रभारी सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

