6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : पुपुनकी पंचायत के पूर्व मुखिया शिवलाल केवट सहित चार को पुलिस ने भेजा जेल

Bokaro News : पुपुनकी आश्रम के निकट चास मु. प्रभारी व जवानों के साथ मारपीट का मामला

Bokaro News : संवाददाता, बोकारो. रविवार की रात पुपुनकी आश्रम के निकट ग्रामीणों द्वारा चास मुफस्सिल थाना प्रभारी व पुलिस बल पर हमला करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चास मु. थाना प्रभारी प्रकाश मंडल के बयान पर चास मु. थाना में नौ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. इसमें पूर्व मुखिया शिव लाल केवट, लक्ष्मण केवट, रंजीत केवट, मंटु गोप, दिनेश गोप, तुलसी गोप, लालू गोप, लक्ष्मण गोप व पूगला गोप शामिल हैं. जबकि 40-50 अज्ञात महिला-पुरुष पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. देर रात को चास मु. पुलिस ने चार नामजद आरोपी पूर्व मुखिया शिव लाल केवट, लक्ष्मण केवट, रंजीत केवट व मंटु गोप को गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल से 11 लाठी-डंडा व 15 ईंट-पत्थर बरामद किया है. सोमवार को गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया. दर्ज प्राथमिकी में श्री मंडल ने बताया है कि 28 दिसंबर को आरक्षी पुनीत कुमार पासवान व अशोक राम के साथ विधि-व्यवस्था को लेकर गश्ती कर रहे थे. सूचना मिली की पुपुनकी आश्रम जाने वाले रोड के किनारे कुछ लोग शराब व ताड़ी का सेवन कर रहे हैं. वहां पहुंचने पर पुपुनकी के दिनेश गोप, लालू गोप, लक्ष्मण केवट व अन्य लोगों को शराब व ताड़ी का सेवन करते देखा. सभी को मना करके पुपुनकी आश्रम चला गया. वहां नौ दिनों का वार्षिक महोत्सव चल रहा है. पुन: सूचना मिली की शराब व ताड़ी का सेवन कर रहे सभी लोग पुपुनकी आश्रम की ओर जाने आने वाले वाहनों को बिना कारण रोक रहे हैं. श्री मंडल ने बताया है कि मैंने पहुंचने पर देखा कि शिव लाल केवट, लक्ष्मण केवट, रंजीत केवट, मंटु गोप, दिनेश गोप, तुलसी गोप, लालू गोप, लक्ष्मण गोप, पूगला गोप सहित 40 से 50 अज्ञात लोग लाठी-डंडा लेकर गाडी रोक रहे हैं. समझाने का प्रयास किया गया, तो सभी ने उग्र होकर मेरे व साथ पुलिस बल पर जाने मारने के नीयत से लाठी, डंडा व ईट-पत्थर से हमला कर दिया. दुर्व्यवहार करते हुए धमकी भी दी. सरकारी हथियार छीनने का प्रयास किया गया. वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. हमले में आरक्षी अशोक राम के सिर व चेहरे पर चोट लगी. सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल पहुंची. घटनास्थल से पूर्व मुखिया शिव लाल केवट, लक्ष्मण केवट, रंजीत केवट व मंटु गोप को गिरफ्तार किया गया. अन्य भाग निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel