Bokaro News : डीवीसी के चंद्रपुरा थर्मल में गुरुवार को राजभाषा कार्यान्वयन उपसमिति द्वारा हिंदी पखवारा के अवसर पर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यहां के तेजस भवन के सभा कक्ष में वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजया नंद शर्मा की उपस्थिति में कविता पाठ प्रतियोगिता में कई लोगों ने भाग लिया. चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के उप महाप्रबंधक एवं निदेशक (डीटीआइ) बिनोद कुमार राय, उप महाप्रबंधक (स्वास्थ्य सेवायें) डॉ पीके. घोष, उप महाप्रबंधक (वित्त) ललन प्रसाद गुप्ता, वरीय प्रबंधक (वित्त) बिनोद बारूरी, प्रबंधक (यां) संजीव कुमार एवं पवन कुमार के अलावा अनिमेष गिरि, अमिताभ घोष, जय मुखर्जी, राकेश कुमार, महेन्द्र साव, लक्ष्मी नारायण साहु, सुमन कुमार, कार्तिक कुमार महतो, मुकेश कुमार गुप्ता, रवि रंजन सिंह, रामजी रजक, नमिता बासु आदि ने अपनी कविता का पाठ किया. इस अवसर पर वरीय प्रबंधक हरिमुकुंद प्रजापति एवं शंभु शरण भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में परियोजना प्रधान श्री शर्मा ने भी एक आकर्षक कविता सुनायी. निर्णायक मंडली में शिक्षक रंजीत कुमार निराला, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एवं शिक्षिका पूनम कुमारी थे. योजन मानव संसाधन विभाग के प्रबंधक राजकुमार चौधरी के नेतृत्व में सहायक श्रेणी (प्रथम) संजीव कुमार ने किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनिमेष गिरि ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

