23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : पाइपलाइन बिछी है, पानी नसीब नहीं, सड़क है कच्ची, फैला है कचरा

Bokaro News : प्रभात खबर पाठक संवाद में चीराचास के नवीन को-ऑपरेटिव, आश्रय विहार व विश्वास नगर के लोगों ने गिनायीं समस्याएं

Bokaro News : चास नगर निगम बनने के बाद चीराचास क्षेत्र में कई नयी-नयी कॉलोनी बनने लगी और लोग बसने लगे. लोग इस उम्मीद से यहां जमीन और घर खरीदे की चास नगर निगम क्षेत्र में बसने से उन्हें शहरी क्षेत्र को मिलने वाली सभी सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन आज लोग जर्जर सड़क, सफाई, कचरा जमाव और पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. रविवार को नवीन को-ऑपरेटिव स्थित दुर्गा मंदिर के समीप प्रभात खबर पाठक संवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्या को जानने का प्रयास किया गया. लोगों ने सड़क, साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट सहित कई अन्य समस्याएं गिनायी. कहा कि नवीन को-ऑपरेटिव, आश्रय विहार व विश्वास नगर में 220 परिवार के लगभग 850 लोग विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. निगम प्रशासन टैक्स वसूलने में आगे है, लेकिन सुविधा देने में बहुत पीछे है. लगातार टैक्स में बढ़ोतरी की जा रही है, लेकिन जनसमस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है.

पाइपलाइन बिछायी गयी, पानी नसीब नहीं :

नवीन को-ऑपरेटिव निवासी कुशेश्वर मेहता,अनुज कुमार विश्वकर्मा, अरुण कुमार शर्मा, डीपी दास सहित अन्य ने कहा कि चार वर्ष पूर्व जलापूर्ति योजना की पाइपलाइन बिछायी गयी है, लेकिन हमलोगों को सप्लाई का पानी नसीब नहीं हुआ है. साथ ही कई गली में अभी तक पाइपलाइन नहीं बिछी है. एजेंसी के पास चार इंच का पाइप नहीं है, जिसके कारण कार्य नहीं हो रहा है गर्मी में पेयजल के लिए बहुत परेशानी होती है. इस वर्ष गर्मी के पूर्व अगर जलापूर्ति शुरू नहीं हुई तो जल संकट उत्पन्न हो जायेगा.

नवीन को-ऑपरेटिव के कई गली में नहीं बना है पक्की सड़क :

नवीन कोऑपरेटिव निवासी रूपुसूदन शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, आर के सहाय, आर एन साह, योगेश शर्मा, रामानंद शर्मा, शंभु पंडित, विश्वास नगर निवासी रामबली सिंह, लालबाबू राम, विजय साह, संगीता सहित अन्य ने कहा कि अभी तक कई गली में पक्की सड़क नहीं बनी है. बरसात के दिनों पूरा रास्ते में कीचड़ हो जाता, लोगों को आवागमनमें बहुत परेशानी होती है. कहा कि पूरे क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप हमेशा रहता है. कई बार आवेदन देने के बाद छह महीना पूर्व एक बार फॉगिंग हुई थी, वह भी सिर्फ मुख्य सड़क पर, कॉलोनी की एक भी गली के अंदर फॉगिंग मशीन नहीं घुसी.

सर्वे हुआ, नहीं लगी हाई मास्ट लाइट :

संवाद के दौरान को-ऑपरेटिव निवासी सीपी जॉन, कामेश्वर सिंह, एचपी महतो, पंडित किशन लाल, विजय शर्मा, रामजी मिस्त्री, आश्रय विहार निवासी राजेंद्र प्रसाद, आरएन महतो , सहोदरी दास, रूपेश पाठक सहित अन्य ने कहा कि निगम कार्यालय में दुर्गा मंदिर के समीप हाई मास्ट लाइट लगाने के लिए कॉलोनी वासियों ने आवेदन दिया था. निगम की ओर से लाइट लगवाने के लिए सर्वे भी कराया गया, लेकिन अभी तक लाइट नहीं लगायी गयी है. साथ ही कॉलोनी के अंदर कई जगह स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगा है और कई लाइट खराब हो गयी है. हमलोग निजी मद से लाइट की मरम्मत कराते हैं. कहा सफाई कर्मी भी नियमित रूप से नहीं आते हैं. महीना के जब पैसा लेने का समय होता है, तब कुछ दिन रोज आते हैं और उसके बाद महीनों गायब रहते हैं. कई बार जाम नाली को कॉलोनी के लोग अपने से साफ करते हैं, लेकिन नाली से उठाये हुए कचरे को भी नगर के कर्मचारी नहीं ले जाते हैं. कहा कि विभिन्न समस्याओं को लेकर कई बार निगम के अधिकारी से मिलते हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलता है, कार्य कुछ नहीं होता है.

बोले अपर नगर आयुक्त :

अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देकर कच्ची सड़क का सर्वे कराया जायेगा. जल्द से जल्द नयी सड़क का निर्माण होगा. लोगों की जो समस्याएं हैं, उसकी जानकारी निगम कार्यालय दें, हर समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जायेगा. साथ ही मार्च के बाद सभी घरों में पेयजलापूर्ति शुरू हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें