फुसरो.
फुसरो नगर परिषद की ओर से बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें नगर परिषद के प्रशासक गोपेश कुंभकार सहित सीसीएल अधिकारी, नप के पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए. रैली की शुरुआत फुसरो नप कार्यालय से की गयी, जो पूरे फुसरो बाजार का भ्रमण कर वापस लौटी. इस दौरान प्रशासक श्री कुंभकार ने कहा कि आगामी 25 मई को गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान होना है. शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत संतोषजनक नहीं है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन का स्वीप कोषांग लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. उन्होंने स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा. श्रमिकों को मतदान की शपथ दिलायी गयी. मौके पर ढोरी के सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, नप कर्मी राजीव रंजन कुमार, शंकर कुमार, सुजीत कुमार, मनीषा कुजूर, देवोजीत कुमार, सुशांत राइका, छोटू राम सहित नप के सफाई कर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है