फुसरो. बेरमो विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय को टिकट दिये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है. रविवार को कई कार्यकर्ताओं ने फुसरो स्थित उनके आवासीय कार्यालय जाकर बधाई तथा शुभकामना दी. चुनाव में जीत दिलाने का संकल्प लिया. मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि पार्टी का भरोसा टूटने नहीं देने का पूरा प्रयास करूंगा. टिकट चाहने वाले कार्यकर्ताओं के लिए प्रत्याशी कमल निशान है. सभी लोग बेरमो सीट जीतने के लिए कार्य करेंगे और भारी बहुमत से झारखंड में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. पूरे झारखंड में यहां सबसे ज्यादा मतों से भाजपा जीतेगी. बेरमो में धनबल नहीं जनता का वोट बल चलेगा. कहा कि पांच सालों में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किया. बधाई देने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष जगरनाथ राम, सुरेश दुबे, जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, फुसरो नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, भाजयुमो फुसरो नगर अध्यक्ष सुमित सिंह, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष वैभव चौरसिया, संजय प्रसाद, भरत वर्मा, विवेक पाठक, सत्यम मिश्रा, राधा देवी, सरोजनी दुबे, संतोषी सिन्हा, अंगवाली मंडल के सचिन मिश्रा, हिमाचल मिश्रा, शिवलाल रवि, रामेश्वर महतो, मदन गुप्ता, संत सिंह, ललन मल्लाह, सुरेंद्र गिरि, रमेश स्वर्णकार, टुनटुन तिवारी, भाई प्रमोद कुमार सिंह, बासुदेव मिश्रा, नीरू मिश्रा, लालमोहन महतो, रामू तांती, मुकेश मिश्रा, दिनेश सिंह, अशोक रविदास, राजकुमार ठाकुर, जगरनाथ राम, शिवलाल रवि आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है