ललपनिया, डिग्री कॉलेज गोमिया में बुधवार को नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्राचार्या डॉ सरिता श्रीवास्तव ने की. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया के गणेश प्रजापति, हसीना बानो, नेत्र सहायक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्री प्रजापति ने कहा कि मृत्यु के बाद छह से आठ घंटे के दौरान नेत्र दान किया जा सकता है. नेत्रदान करने वाले व्यक्ति को हेपेटाइटिस बी, टीबी, रेबीज, कैंसर, कुष्ठ आदि बीमारियां नहीं होनी चाहिए. कार्यक्रम में मनोहर मांझी, नितिन चेतन तिग्गा, डॉ गीता कुमारी, अमित कुमार करमाली, रोशन कुमार दास, स्नेहा मेलगांडी, डॉ विजय कुमार मंडल, पंकज सिंह, सुलभा कुमारी, रमाशंकर पटेल, विमल कुमार, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार, नरेश कुमार, अर्जुन यादव, अजय कुमार रविदास, मुकेश कुमार और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

