बिजली समस्या को लेकर दुधमटिया गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को सीसीएल कथारा कोलियरी रनिंग सेक्शन के विद्युत एवं यांत्रिक विभाग कार्यालय का घेराव किया. साथ ही डोजर, डंपर आदि मशीनों का परिचालन भी ठप कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि कोलियरी से दो सौ मीटर की दूरी पर दुधमटिया है. 22 दिसंबर को गांव में लगा 160 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया था. तब से बिजली आपूर्ति ठप है. कई बार प्रबंधन से आग्रह किया गया, लेकिन ट्रांसफार्मर की मरम्मत नहीं करायी गयी. जब तक गांव में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. गांव में पेयजल की भी समस्या है.
आश्वासन पर माने लोग
इधर, सूचना पर विभाग के प्रोजेक्ट अभियंता कौशल कुमार पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की. देर रात तक बिजली आपूर्ति बहाल कर देने आश्वासन दिया. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. मौके पर सुमित्रा देवी, पुदीना देवी, वसंती देवी, शिव रविदास, किशोर रविदास, राजेंद्र रविदास, महेंद्र रविदास, राजन रविदास, राज कुमार रविदास, नागेंद्र रविदास, मदन रविदास, विवेक रविदास सहित कई ग्रामीण थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

