Bokaro News : बोकारो.
पारा नौ डिग्री से भी कम. कुहासा व ठंड से हाल-बेहाल, लेकिन, ‘हैप्पी स्ट्रीट’ पर बोकारोवासियों के जोश-खरोश व मौज-मस्ती के आगे जबर्दस्त कुहासा व कड़ाके की ठंड भी फीका पड़ गया. कुहासा-ठंड को दरकिनार कर बोकारोवासी बीएसएल के ‘हैप्पी स्ट्रीट’ पहुंचे. हैप्पी स्ट्रीट के चौथे संस्करण के तीसरे संडे को हैप्पी स्ट्रीट पर गीत-संगीत-नृत्य पर जमकर मौज-मस्ती हुई. मौसम के तल्ख मिजाज के बावजूद ‘हैप्पी स्ट्रीट’ पर रविवार को खुशियों का सवेरा हुआ.छात्राओं का नृत्य देख लोग हुए मंत्रमुग्ध :
सेक्टर चार गांधी चौक से बोकारो मॉल सेक्टर तीन के बीच हैप्पी स्ट्रीट पर नगरवासियों ने जमकर मौज-मस्ती की. एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो के थीम पर आयोजित हैप्पी स्ट्रीट में लोग परिवार के साथ मनोरंजन करते दिखे. हैप्पी स्ट्रीट में विभिन्न स्कूल की छात्राओं ने समूह नृत्य कर लोगों की खूब वाहवाही बटोरी. लोग बच्चों का नृत्य देखते रह गये.बीएसएल के निदेशक प्रभारी प्रिय रंजन सहित दर्जनों अधिकारी हैप्पी स्ट्रीट में हुए शामिल :
हैप्पी स्ट्रीट में बीएसएल के निदेशक प्रभारी प्रिय रंजन, बीएसएल के पूर्व निदेशक प्रभारी बीके तिवारी सहित आधा दर्जन से अधिक बीएसएल के वरीय अधिकारी शामिल हुए. सभी हैप्पी स्ट्रीट पर बोकारोवासियों के साथ-साथ स्टॉलधारकों व स्कूली छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया. यहां उल्लेखनीय है कि चार जनवरी काे अंतिम ‘हैप्पी स्ट्रीट’ का आयोजन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

