फुसरो नगर, दुर्गा पूजा जैसे त्योहार के माहौल में भी कई दिनों से बेरमो प्रखंड के फुसरो, चंद्रपुरा प्रखंड के दुगदा व नावाडीह के खरपीटो विद्युत सबस्टेशन से जुड़े लगभग 35 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली नहीं मिल पा रही है. शुक्रवार को दोपहर बाद हुई बारिश के बाद से शनिवार शाम पांच बजे तक फुसरो सबस्टेशन से महज डेढ़ घंटे ही बिजली फुसरो व पिछरी फीडर को मिली है. पहले 33 केवीए में फाल्ट बताया गया. बाद में 11 केवीए लाइन में फाल्ट हो गया. फुसरो बाजार में दो दिनों से बिजली नहीं रहने के कारण शहरवासी से लेकर व्यवसायी तक त्रस्त हैं. पिछरी फीडर से जुड़े चंद्रपुरा व पेटरवार प्रखंड के दर्जनों गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप है. पेयजल की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है. बिजली देने के साथ ही ट्रीप कर जा रही है. नावाडीह व दुगदा सबस्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को भी नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है. इन दोनों सबस्टेशन से जुड़े गांवों में प्रत्येक दिन छह-सात घंटे बिजली कटौती होती है. बिजली कटौती के कारण फुसरो, चंद्रपुरा, नावाडीह, तेलो बाजार के व्यवसायियों का हाल बेहाल है. पूजा पंडालों में भी जेनरेटर के भरोसे काम चल रहा है. दुकानें भी जनरेटर के सहारे चल रही हैं. स्थानीय लोगों का कहना शनिवार को सुबह से शाम तक मौसम साफ रहने के बावजूद विभाग फाल्ट को दूर नहीं कर सका है.
किस सब स्टेशन से कहां -कहां होती है विद्युत आपूर्ति
फुसरो सबस्टेशन से फुसरो व पिछरी फीड़र जुड़ा है. फुसरो फीडर से फुसरो बाजार व इसके आसपास के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की जाती है. पिछरी फिडर से पेटरवार प्रखंड के पिछरी उत्तरी, पिछरी दक्षिणी, अंगवाली तथा चंद्रपुरा प्रखंड के तुरियो, तारमी, अलारगो पंचायत व नावाडीह प्रखंड के गुंजरडीह, चपरी पंचायत के दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति की जाती है. दुगदा सबस्टेशन से दुगदा व चंद्रपुरा के शहरी इलाके के अलावे तेलो पूर्वी, तेलो पश्चिमी, तेलो मध्य, तारानारी, पपलो, नर्रा, करुम्बा, करमाटांड, सिजुआ, दुगदा पूर्वी, दुग्दा पश्चिमी, दुगदा उत्तरी, दुगदा दक्षिणी पंचायत में विद्युत आपूर्ति होती है. नावाडीह प्रखंड के खरपीटो सबस्टेशन में निमियाघाट के प्रतापुर से बिजली आपूर्ति की जाती है. इस सबस्टेश से नावाडीह, भलमारा, चिरुडीह, चपरी, बरई, बिरनी, खरपीटो, पोटसो, सुरही, सहरिया पंचायत में विद्युत आपूर्ति की जाती है. इन सभी क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था का खस्ता हालत है.
समस्या का स्थायी समाधान हो
फुसरो बाजार के व्यवसायियों का कहना है कि यहां की लचर विद्युत व्यवस्था से जनप्रतिनिधियों को लगातार अवगत कराते रहे हैं, लेकिन सुधार नहीं होता है. युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष वैभव चौरसिया, व्यवसायी कृष्ण कुमार चांडक, इलियास हुसैन आदि ने कहा कि बिजली की गंभीर समस्या फुसरो में है. समस्या का स्थायी समाधान होना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

