10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कराटे चैंपियनशिप में जुटे चार जिलों के खिलाड़ी

Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब में रविवार को अंतर जिला कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब में रविवार को अंतर जिला कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें बोकारो, धनबाद, गिरिडीह व हजारीबाग जिला के दो सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. चैंपियनशिप का उद्घाटन आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा रांची के प्राचार्य नरेंद्र नाथ महतो, इंडियन स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट के निदेशक विमल आनंद नाग, बोकारो के मुख्य प्रशिक्षक महादेव गोप ने किया. प्राचार्य ने कहा कि आत्मरक्षा के लिए कराटे का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है. निदेशक ने कहा कि अगला अंतर जिला कराटे चैंपियनशिप का आयोजन नवंबर में किया जायेगा, जिसमें झारखंड के 24 जिलों के प्रतिभागी शामिल होंगे. सांसद प्रतिनिधि राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि कराटे का प्रशिक्षण खासकर छात्राओं के लिए जरूरी है.

पूर्व विधायक ने किया विजेताओं को सम्मानित

समापन समारोह में मुख्य अतिथि गोमिया के पूर्व विधायक सह कराटे एसोसिएशन बोकारो के संरक्षक डॉ लंबोदर महतो ने प्रतियोगिता में सफल हुए छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सभी को सम्मानित किया. पूर्व विधायक ने कहा कि सभी छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण लेना चाहिए. चैंपियनशिप में निर्णायक के रूप में सेंसाई कमल किशोर कश्यप, विक्रम कुमार, उत्तम कुमार, पंकज रविदास, पायल कुमारी, जयश्री सेन, डोली महतो, शिक्षिका कलावती कुमारी, ललिता कुमारी सहित आजसू महिला मोर्चा की रीता देवी, मंजूर आलम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel