38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना संक्रमित के साथ लौटे युवक समेत ललपनिया के तीन लोगों का मेडिकल टीम ने लिया ब्लड व स्वाब सैंपल

ललपनिया/महुआटांड़ : हजारीबाग के विष्णुगढ़ में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ आसनसोल से लौटने वाले ललपनिया के एक व्यक्ति और उसके दो परिजनों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में शुक्रवार को मेडिकल टीम ने ब्लड व स्वाब सैंपल लिया. सैंपल संग्रह के बाद तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया के आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सकों […]

ललपनिया/महुआटांड़ : हजारीबाग के विष्णुगढ़ में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ आसनसोल से लौटने वाले ललपनिया के एक व्यक्ति और उसके दो परिजनों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में शुक्रवार को मेडिकल टीम ने ब्लड व स्वाब सैंपल लिया. सैंपल संग्रह के बाद तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया के आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. तीनों का सैंपल जांच के लिए रिम्स, रांची भेजा गया है. तीनों का सैंपल लेने के लिए बोकारो जिला महामारी पदाधिकारी डॉ पवन श्रीवास्तव के नेतृत्व में मेडिकल टीम गोमिया पहुंची थी. एसडीएम के निर्देश पर तीनों को लाया गया सीएचसी : बेरमो एसडीएम प्रेम रंजन के निर्देश पर कोरोना संक्रमित से मिलने वाले तीनों लोगों को शुक्रवार को पूर्वाह्न 10 बजे पीएचसी गोमिया के चिकित्सा प्रभारी डॉ हेलन बारला के नेतृत्व में जांच के लिए ललपनिया से पीएचसी गोमिया लाया गया. इसके बाद बोकारो के सिविल सर्जन के निर्देश पर जिला महामारी पदाधिकारी डॉ पवन श्रीवास्तव के नेतृत्व में मेडिकल टीम गोमिया पहुंची. टीम ने तीनों का ब्लड व स्वाब का सैंपल लिया.पुलिस ने मकान किया सील : सूचना मिलने के बाद ललपनिया पुलिस गुरुवार की रात कोरोना संक्रमित से मिलने वाले तीनों लोगों को घर ललपनिया सड़क टोला पहुंची. पुलिस ने तीनों रात भर अपनी निगरानी में रखा. सुबह पुलिस ने उक्त मकान को सील कर दिया. पुलिस ने वहां आवागमन पर रोक लगा दी है. पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. कोरोना संक्रमित मरीज के रिश्तदार हैं तीनों : हजारीबाग में गुरुवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के तीनों दूर के रिश्तेदार बताये जाते हैं. हजारीबाग के कोरोना संक्रमित के साथ ललपनिया का एक व्यक्ति 29 मार्च को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से अपने घर लौटा था. दोनों आसनसोल से टोटो से बराकर पहुंचे. बराकर में बनारस जा रहे एक ट्रक में सवार होकर गिरिडीह के बगोदर पहुंचे. बगोदर में ललपनिया के रहने वाला व्यक्ति ट्रक से उतरा और अपने घर ललपनिया चला गया. वहीं कोरोना संक्रमित अपने घर हजारीबाग के विष्णुगढ़ चला गया. ललपनिया का रहने वाला व्यक्ति अपने घर में कई दिनों तक पत्नी और पुत्र के साथ रहा. उसने ललपनिया बाजार में तीन दिनों तक सब्जी बेचने का भी काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें