बोकारो, जिला उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को बालीडीह ओपी क्षेत्र के कुंडोरी के कूलिंग पौंड के समीप अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया. मौके से टीम ने भारी मात्रा में तैयार अवैध शराब, शराब बनाने की सामग्री जैसे विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, खाली बोतल, विभिन्न ब्रांड की ढक्कन जब्त की.
जब्त सामानों में स्पिरिट तीन जरकीन कुल 150 लीटर, तैयार विदेशी शराब दो जरकीन कुल 100 लीटर, विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड के स्टीकर, खाली बोतल एवं ढक्कन शामिल है. मामले में संलिप्त अभियुक्त राजा बाबू उर्फ़ सहदेव साहू पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर सह तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो सह चंदपुरा महेश दास आदि शामिल थे.ऐश पौंड से प्रभावित गांव की समस्या का हो निदान
बोकारो, बोकारो परिसदन में राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व बोकारो विधायक श्वेता सिंह के साथ संवाद किया. जिला में संचालित विकास कार्यों के संबंध में जानकारी ली. आकांक्षी जिला व आकांक्षी प्रखंड से संबंधित उनके सुझाव को प्राप्त किया. सांसद श्री चौधरी ने बताया कि सीसीएल ढोरी में पर्यावरण नियम के विरूद्ध काम किया जा रहा है. गरगा नदी लगातार प्रदूषित हो रही है. इसपर तुरंत रोक लगाने की जरूरत है. दामोदर नदी में बीटीपीएस व सीटीपीएस से प्रदूषण की स्थिति बनती है. इसपर रोक लगाने की जरूरत है. वहीं बोकारो इस्पात संयंत्र समेत तमाम पीएसयू के ऐशपौंड से प्रभावित गांव की समस्या का निदान हो. विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि सेल की चिमनी व बियाडा क्षेत्र की चिमनियों से निकलने वाला धुंआ लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है. साथ ही वन विभाग की जमीन पर लगातार अतिक्रमण हो रहा है. इसपर रोक लगायी जानी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है