फुसरो, सीसीएल ढोरी क्षेत्रीय प्रबंधन की ओर से चपरी रेस्ट हाउस में शुक्रवार को राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें सीसीएल ढोरी के अलावा, बीएंडके, कथारा और गिरिडीह क्षेत्र के अधिकारी और कर्मी शामिल हुए. कार्यशाला का उद्घाटन जीएम रंजय कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि किसी भी देश में एक ऐसी भाषा होनी चाहिए, जो सर्वमान्य हो. हमलोगों का हमेशा प्रयास होता है कि सारा कार्य हिंदी में करें. एसओपी कुमारी माला ने कहा कि आजादी के समय भारत बहुभाषी देश था. लेकिन ज्यादातर क्षेत्र में लोग हिंदी ही बोलते थे. रांची से आये भरत महतो ने कहा कि हिंदी के व्यापक प्रचार और प्रसार करने की जरूरत है. उन्होंने सभी विभागों में राजभाषा के सकारात्मक विकास की प्रशंसा की. कहा कि ज्यादा से ज्यादा हिंदी का प्रयोग करने से देश मजबूत होगा. कार्यक्रम में कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, अभिषेक सिन्हा, दिवीक दिवेश, तौकिर आलम, सीताराम उइके, शालिनी यादव, प्रेक्षा मिश्रा, संजीव कुमार, धीरज कुमार पांडेय, ज्ञानदीप कुमार, मो मोईन अख्तर, राहुल तांती, दुर्गा मांझी, पंकज कुमार महतो, हरि कुमार महतो, सहदेव कुमार मंडल, प्रशांत प्रसाद, लोकेश चौधरी, अभिषेक अग्रवाल, संजय कुमार, जीवनलाल रजक, जितेंद्र सिंह, सविता देवी, पिंकी नायक, खुर्शीद आलम, अजय कुमार, मुकेश कुमार वर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

