रंजीत कुमार, बोकारो :
बोकारो के सेक्टर छह थाना क्षेत्र के सेक्टर छह ए निवासी लैब तकनीशियन संतोष कुमार 27 अगस्त से लापता है. अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. स्थानीय पुलिस ने हर संभावित स्थानों पर उसकी खोजबीन की, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चल पाया. बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने उसे खोजने के लिए एसआइटी का गठन किया है. एसआइटी मामले की जांच कर रही है. एसआइटी में शामिल सिटी डीएसपी आलोक रंजन, इंस्पेक्टर संजय कुमार, इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, सब-इंस्पेक्टर प्रभात कुमार लगातार बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग सहित बंगाल पुलिस के भी संपर्क में है. बिहार में भी संतोष की तलाश की जा रही है. लेकिन अब तक एसआइटी को कोई को सफलता हाथ नहीं लगी है.परिजनों को ऑटो चालक पर संदेह
संतोष कुमार के परिजनों ने एक ऑटो चालक पर संदेह व्यक्त किया था. एसआइटी ने सेक्टर छह में रहनेवाले ऑटो चालक के ऑटो से बरामद एक गंजी की जांच के लिए फोरेंसिंक लैब भेजा है. हालांकि चालक ने तर्क दिया था कि वह पशु मांस विक्रेता भी है. गंजी पर पशु के खून के धब्बे लगे थे. हालांकि एसआइटी को गंजी पर लगे खून के धब्बे के रिपोर्ट का इंतजार है. एसआइटी संतोष से जुडे कई व्यक्तियों से पूछताछ कर चुकी है. सेक्टर छह ए आवास से सेक्टर 11 तक संतोष के पहुंचने की बारिकी से जांच की जा रही है. कई दुकानदरों से पूछताछ की गयी. सेक्टर 11 में लावारिस हालत में संतोष की बाइक मिली थी. उसके बारे में लोगों से पूछताछ की गयी. रास्ते पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी. संतोष की बाइक पर बैठी एक महिला को बिहार से हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. बाद में उसे जेल भेज दिया गया.
27 अगस्त की सुबह निकला था, सेक्टर छह में मिली थी बाइक
क्या है मामला : बोकारो के सेक्टर छह थाना क्षेत्र के सेक्टर छह ए निवासी संतोष कुमार 27 अगस्त की सुबह साढे छह बजे अपने आवास से निकले थे. इसके बाद वापस नहीं लौटे. संतोष पिंड्राजोरा सरकारी अस्पताल में लैब तकनीशियन के पद पर कार्यरत है. इसकी सूचना घरवालों ने सेक्टर छह थाना इंस्पेक्टर संगीता कुमारी को दी. संतोष की बाइक लावारिस हालत में हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 11 पेट्रोल पंप के समीप एक ब्लॉक में मिली. पुलिस ने पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी की जांच की. उसकी बाइक पर एक महिला को देखा गया था. महिला व एक ऑटो चालक से पूछताछ की गयी. पुलिस ने खोजी कुत्ता व ड्रोन कैमरा का सहारा लिया. इसके बाद भी संतोष का पता नहीं चला. एसपी हरविंदर सिंह ने सितंबर के दूसरे सप्ताह में मामले की छानबीन के लिए एसआइटी का गठन किया है. एसआइटी लगातार छानबीन कर रही है.
बोले सिटी डीएसपी
मामले की जांच चल रही है. कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. जल्द ही नतीजा सामने होगा. मामले में जांच रिपोर्ट का भी इंतजार है.
आलोक रंजन, सिटी डीएसपी, बोकारोB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

