Bokaro News : समाहरणालय के सभागार में बुधवार को आयोजित समारोह में उपायुक्त अजय नाथ झा ने वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 88 छात्र – छात्राओं एवं शत- प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने वाले 54 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा : मेहनत व लगन से विद्यार्थियों व शिक्षकों ने जिले के प्रदर्शन में जो निखार लाया है, यह जारी रहना चाहिए. यह तो बस शुरुआत है, यात्रा रुके नहीं. जिले व राज्य का नाम रोशन करें. माध्यमिक, इंटरमीडिएट, स्नातक व स्नातकोत्तर, ये सभी पड़ाव हैं, इन पड़ावों को पार करके ही व्यक्तित्व का निर्माण होता है.
सफलता का कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं :
उपायुक्त ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा : जिस क्षेत्र में जाने की रूचि हो, आप उसी ओर लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें. खेलकूद-संगीत, व्यवसाय, जिस क्षेत्र में आपका मन करें, उसमें शत-प्रतिशत दें. कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त का कोई आसान रास्ता या शॉर्टकट नहीं होता है, जो आपको तुरंत सफलता दिला सके. जीवन में सफलता के लिए लगातार मेहनत करते रहना चाहिए. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि नशा हमारे व्यक्तित्व को बर्बाद कर देता है. स्वयं कभी नशा नहीं करें और दूसरों को भी ऐसा नहीं करने के लिए प्रेरित करें.बोकारो शिक्षा का हब बने, सामूहिक प्रयास से करें शुरुआत :
उपायुक्त ने जिले के सभी शिक्षकों से अपील की कि वे बोकारो जिले को शिक्षा का हब बनाएं. यहां के बच्चे और अन्य जगहों के बच्चे पढ़ने के लिए कहीं अन्यत्र नहीं जाएं. जिला प्रशासन इसमें हर संभव सहयोग करेगा. यह कैसे विकसित होगा, इसकी शुरुआत करें.शिक्षक अपने मूल कार्य को करें, सुविधाओं का विभाग रखेगा ख्याल :
डीसी श्री झा ने कहा कि शिक्षक अपने मूल कार्य बच्चों की पढ़ाई – लिखाई पर ध्यान दें. उनकी सुविधाओं, प्रमोशन व अन्य कार्यों का ख्याल विभाग रखेगा. इसे सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने डीइओ व डीएसइ को जरूरी दिशा -निर्देश दिया. कहा कि कोई भी शिक्षक कार्यालय का चक्कर नहीं काटे, इसकी व्यवस्था करें. शिक्षकों को सम्मान दे. डीसी ने शिक्षकों की समस्या पर सुनवाई -समाधान को लेकर विद्यालय अवधि के बाद या रविवार को दिन निर्धारित कर शिक्षक दरबार लगाने की बात कही.19वें से छठें स्थान पर पहुंचा बोकारो जिला :
डीइओ जगरनाथ लोहरा ने कहा कि पिछले वर्ष बोकारो जिला माध्यमिक परीक्षा परिणाम में बोकारो जिला 19वें पायदान पर था, जिसे विभाग व जिला प्रशासन ने चुनौती से लेते हुए इसमें सुधार लाने का निर्णय लिया. सतत निगरानी, रणनीति के तहत टेस्ट का आयोजन कर शिक्षक -छात्र सबों के सहयोग से इसे दुरूस्त किया गया. इसी का नतीजा है कि बोकारो जिला ने इस वर्ष की मैट्रिक परीक्षा में पूरे सूबे में छठा स्थान अर्जित किया है. समारोह में शिक्षकों व छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किये. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी उदय कुमार समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं, अभिभावक आदि उपस्थित थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन डीएसइ डॉ अतुल कुमार चौबे ने दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है