फुसरो, फुसरो सुभाषनगर में भव्य महल के स्वरूप वाला पंडाल बन रहा है. 10 दिनों से पंडाल निर्माण में चंद्रपुरा के कारीगर जुटे हुए हैं. पंडाल की लंबाई 85 फीट व चौड़ाई 90 फीट होगी. प्रतिमाओं का निर्माण सुभाषनगर के मूर्तिकार बाबू पाल व उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है. पंडाल, प्रतिमा आदि पर लगभग 10 लाख रुपये खर्च होंगे.
यहां वर्ष 1965 से हो रही पूजा
जानकारी के अनुसार वर्ष 1965 से पूजा हो रही है. पूजा के आयोजन को लेकर समिति के संरक्षक अरुण सिंह, ललन सिंह, चंदन दुबे, विकास सिंह, अध्यक्ष शरण सिंह राणा, सचिव अशोक अग्रवाल, उप सचिव रिंकू सिंह, लीलाधारी, रामनिहोरा सिंह, कोषाध्यक्ष उपेंद्र कुमार, गौतम सेन गुप्ता, उपाध्यक्ष गुड्डू दुबे, आनंद विश्वकर्मा आदि लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

