चंद्रपुरा. सीआइएसएफ चंद्रपुरा यूनिट के क्वार्टर गार्ड में आतंकी हमले से निपटने को लेकर जवानों ने सोमवार की शाम को मॉक ड्रिल एक्सरसाइज किया. इस दौरान दिखाया गया कि कैसे संभावित खतरों से सावधान रहते हुए उससे सावधानी पूर्वक निपटा जाये. मॉक ड्रिल में यूनिट कमांडर उप कमांडेंट नकुल कुमार वर्मा, उप कमांडेड (फायर) कैलाश यादव, आरक्षित निरीक्षक अजय कुमार, इंस्पेक्टर (फायर) गौतम राय व सुधीर कुमार, बीएचएम रामनाथ सिंह, आरक्षक राजवीर सिंह सहित 102 से अधिक जवानों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है