दुगदा, डुमरी विधायक जयराम महतो ने शुक्रवार को चंद्रपुरा प्रखंड के कई पंचायतों में विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. तेलो पूर्वी पंचायत के चडरी बंदवाहरी में चबूतरा, तेलो पक्षिमी पंचायत में 600 फीट पीसीसी सड़क, आरइओ रोड से संगीबहियार तक पथ, तरंगा पंचायत के छेगरकनारी में आरइओ रोड से लेकर शिव मंदिर तक पीसीसी रोड, तारानारी पंचायत के आम बगीचा के पास चबूतरा, पपलो पंचायत में दो मुहाना जोरिया के पास स्नानघाट, नर्रा पंचायत के चीराबारी में सामुदायिक भवन, बंदियो तरवाटोला में पेबर ब्लाॅक बिछाने की योजनाएं इसमें शामिल हैं. कार्यक्रमों में जिप सदस्य अजय कुमार महतो, मुखिया संघ के चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष युगल महतो, तेलो पश्चिमी मुखिया जितेंद्र शर्मा, चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष विजय वर्मा, सुनील कुमार, अंबिका प्रसाद, सुरेश महतो, बंटी यादव, अभिषेक मंडल, शंभु महतो, अशोक हरि समेत ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

