31.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand News: MLA डॉ लंबोदर महतो के बड़े पुत्र शशिशेखर ने 19 हजार फीट ऊंचे माउंट मणिरंग पर फहराया तिरंगा

Jharkhand News: शशिशेखर ने पश्चिम बंगाल के सबसे पुराने माउंटेनियरिंग क्लब में से एक 'ट्रैवेलर्स गिल्ड' के सेक्रेटरी शांति रॉय के मार्गदर्शन में इस एक्सपीडिशन का प्रयास किया है. वे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स, अरुणाचल प्रदेश से पर्वतारोहण का कोर्स कर चुके हैं.

Jharkhand News : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड अंतर्गत पाड़ी ग्राम के निवासी तथा गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के बड़े पुत्र शशिशेखर ने शुक्रवार को माउंट मणिरंग के 19 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित सम्मिट कैंप पर तिरंगा झंडा फहराकर कीर्तिमान स्थापित किया है और कसमार का मान बढ़ाया है. बता दें कि माउंट मणिरंग हिमाचल प्रदेश के किन्नौर, लाहौल और स्पीति जिले की सीमा पर खड़ा प्रदेश का सबसे ऊंचा पर्वत है. इसकी कुल ऊंचाई 21, 631 फुट है. शशिशेखर ने बताया कि तकनीकी संसाधनों की कमी के कारण वे अपने समूह के साथ चोटी तक नहीं पहुंच सके.

शशिशेखर ने पश्चिम बंगाल के सबसे पुराने माउंटेनियरिंग क्लब में से एक ‘ट्रैवेलर्स गिल्ड’ के सेक्रेटरी शांति रॉय के मार्गदर्शन में इस एक्सपीडिशन का प्रयास किया है. वे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स, अरुणाचल प्रदेश से पर्वतारोहण का कोर्स कर चुके हैं. इस दौरान उन्हें 16,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित गोरिचेन ग्लेशियर पर ट्रेनिंग करने का मौका मिला था. शशि ने बताया कि उन्हें पर्वतारोहण का शौक शुरू से रहा है. भविष्य में अन्य ऊंची चोटियों पर तिरंगा फहराकर कीर्तिमान स्थापित करना उनका लक्ष्य है.

Also Read: Liquor Ban : झारखंड में शराब के खिलाफ सड़क पर उतरीं महिलाएं, बेचने व पीनेवालों को दी चेतावनी

शशिशेखर की इस उपलब्धि पर विधायक प्रतिनिधि रामसेवक जायसवाल, अशोक कुमार सिंह, उमेश कुमार जयसवाल व श्यामल झा, उनके गृह पंचायत मुरहुलसूदी की मुखिया सरिता देवी, पूर्व मुखिया पटेल राम महतो, हिसीम मुखिया बबीता देवी, फणींद्र मुंडा, पूर्व सदस्य जगदीश महतो, सिंहपुर मुखिया मंजू देवी, घनश्याम महतो, बगदा मुखिया गीता देवी, पूर्व मुखिया विष्णु चरण महतो, दांतू मुखिया चंद्रशेखर नायक, पूर्व उप प्रमुख ज्योत्स्ना झा आदि ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है. विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं पत्नी कौशल्या देवी ने भी पुत्र को बधाई दी है.

Also Read: Cyber Crime: पश्चिम बंगाल में खुद को बैंक स्टाफ बताकर साढ़े तीन लाख ठगी करने वाला अपराधी झारखंड से अरेस्ट

रिपोर्ट : दीपक सवाल, कसमार, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें