नावाडीह, डुमरी-नावाडीह मुख्य पथ में नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनामोड़ के पास बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे एक मिनी ट्रक असंतुलित होकर पलट गया. सड़क किनारे खड़े खरपिटो निवासी हेमलाल पंडित (80 वर्ष) की मौत इसकी चपेट में आने से हो गयी. वाहन का खलासी पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको निवासी फिरोज अंसारी (28 वर्ष) भी घायल हो गया. जानकारी के अनुसार वाहन संख्या जेएच 09 बीइ 6955 पर जेनरेटर व लाइट लदा था और डुमरी किसी विवाह समारोह में जा रहा था. विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन के चकमे से वाहन असंतुलित हो गया और सड़क किनारे खड़े वृद्ध को धक्का मारते हुए पलट गया. वृद्ध व खलासी वाहन के नीचे दब गये. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को निकाल कर नावाडीह सीएचसी पहुंचाया गया. डॉ संतोष कुमार ने जांच के बाद वृद्ध को मृत घोषित कर दिया. घायल खलासी को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही थाना के एएसआइ मिथिलेश कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक के परिवार में पुत्र किशुन पंडित, लखनलाल पंडित, डीलेश्वर पंडित सहित अन्य लोग हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

