महुआटांड़. खम्हरा मोड़ से गांगपुर के बीच तीन किमी में फैले जंगलों में इन दिनों भीषण आग लगी है. घने जंगलों से धुएं का गुबार उठ रहा है. रात में आग से आसमान लाल दिख रहा है. आग का दायरा बढ़ता रहा. आग सड़क किनारे तक लगी हुई है और इसके कारण यहां गुजरने वाले लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. आग से वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है. जैव विविधता को भी हानि पहुंच रही है. कई प्रजातियों के पेड़-पौधे और जड़ी-बूटियों को नुकसान पहुंचा है. जीव-जंतुओं को इधर-उधर भागना पड़ रहा है. यही हाल, ललपनिया-जगेश्वर बिहार के बीच मुख्य सड़क के किनारे जंगलों का भी है. जहां-तहां आग लगी हुई है. लुगू पहाड़ जंगल में चारों ओर धुआं दिखायी दे रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि फिलहाल वन विभाग को अविलंब टीम ऐसे जंगलों में वन सुरक्षा समितियों के साथ तुरंत भेजना चाहिए और आग बुझाने के लिए व्यापक कार्रवाई हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है