फुसरो, सीसीएल कर्मियों को बोनस के 1.03 लाख रुपये का भुगतान शुक्रवार की शाम तक कर दिया गया. इसके बाद शनिवार को बेरमो कोयलांचल के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी. फुसरो बाजार की दुकानों में खरीदारी के लिए पूरे दिन भीड़ लगी रही. सबसे अधिक भीड़ रेडिमेड कपड़ों, जूता, श्रृंगार सामग्री आदि की दुकानों में दिखी. फुसरो बाजार में भीड़ के कारण मुख्य सड़क पर बीच-बीच में जाम की स्थिति बनती रही.
एटीएम बंद होने लोग हुए परेशान
फुसरो शहर की कई एटीएम शनिवार की सुबह से बंद मिलीं, तो कई से पैसे ही नहीं मिल रहे थे. इसके कारण लोग परेशान दिखे. नगदी के लिए कई किमी दूर तक दौड़ लगानी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

