फुसरो, नवरात्र अनुष्ठान को लेकर पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए रविवार को बाजारों में चहल-पहल दिखी. पूजन सामग्री की दुकानों में लोग कलश, चुनरी, मिट्टी के बर्तन, फल-फूल आदि खरीदते दिखे. इधर, क्षेत्र के कई स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पूजा पंडाल का भी काम जोर शोर से चल रहा है.
कथारा ओपी में शांति समिति की बैठक
कथारा. कथारा ओपी थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा क्षेत्र के जीएम संजय कुमार ने कहा कि पूजा के अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए कई सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. बैठक में क्षेत्र के एसओसी संजय कुमार सिंह, कथारा कोलियरी के प्रभारी पीओ कृष्ण मुरारी, गोमिया पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंटू कुमार यादव, अजय कुमार सिंह, राम कुमार यादव, प्रदीप यादव, शमसुल हक, पंसस चंद्रदेव यादव, गोपाल यादव, शराफत हुसैन, मो कुदुस, मो मुस्ताक, कलीम अंसारी, मथुरा यादव, सुनीता सिंह, मुर्शिद अंसारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

