फुसरो. अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ (एजेकेएसएस) क्षेत्रीय समिति की बैठक सोमवार को गिरिडीह सांसद के आवासीय कार्यालय मकोली में हुई. अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष महेंद्र चौधरी व संचालन सचिव नरेश प्रसाद महतो ने किया. मौके पर ढोरी प्रक्षेत्र की एसडीओसीएम परियोजना के बीएलए आउटसोर्सिंग में कार्यरत दर्जनों कामगारों ने एजेकेएसएस की सदस्यता ली. केंद्रीय महासचिव सतीश सिन्हा ने माला पहना कर इनका स्वागत किया. दो जुलाई को विभिन्न मांगों को लेकर एसडीओसीएम परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. केंद्रीय महासचिव ने ढोरी क्षेत्र की सभी यूनिटों के अध्यक्ष व सचिव को सदस्यता बढ़ाने व मजदूरों की हर समस्या का निदान प्रबंधन से कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मजदूरों की सुविधाओं में कटौती बर्दाश्त नहीं की जायेगी. संघ की सदस्यता लेने वालों में मिथिलेश कुमार महतो, आनंद महतो, सन्नी कुमार, रंजन कुमार, बिमलेश गिरि, श्रीकांत सिंह, रामकिशुन गिरि, शंकर गिरि, बीरु हरि आदि शामिल हैं. बैठक में सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो, सुरेश महतो, अशोक चौहान, संतोष रजक, गोपाल कुमार, प्रेमचंद महतो, देवानंद राम, कृष्णा महतो, बबलू महतो, विक्की मेहता, महेश देशमुख, हिमराज विद्यार्थी, पप्पू सिंह, अनंतलाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

