बेरमो. गोमिया प्रखंड क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर साड़म स्थित विद्युत सब स्टेशन में अब 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा. इसको लेकर मंगलवार को दिन भर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी तेनुघाट विद्युत मंडल के कार्यपालक अभियंता प्रभाकर कुमार ने दी. बताया कि साड़म सब स्टेशन में लगा पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर लोड नहीं ले पा रहा था और बिजली आपूर्ति में बाधा आती थीं. बढ़ते लोड और उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है. साड़म सब स्टेशन से हटाया गया पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर कढ़मा सब स्टेशन में लगाया जायेगा. वर्तमान में कढ़मा में 3.15 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा है. कढ़मा सब स्टेशन के 3.15 एमवीए के ट्रांसफार्मर को आइइएल की आवासीय कॉलोनी में लगाया जायेगा. इससे कॉलोनी के लोगों को बेहतर बिजली मिल सकेगी. इस व्यापक बदलाव से गोमिया के साड़म, तुलबुल, कढ़मा और आइइल कॉलोनी सहित चतरोचट्टी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

