बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी अस्पताल में तीन सप्ताह से पैथोलॉजी जांच, एक्स-रे और फिजियोथेरेपी ठप है. यहां इलाज कराने के लिए आने वाले डीवीसी कर्मियों और आसपास के ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. बताया गया है कि इन विभागों में काम करने वाले सभी कर्मियों और तकनीशियनों को डीवीसी मुख्यालय द्वारा संविदा पर रखा गया था. संविदा समाप्त होने के बाद उन्हें हटा दिया गया है. इसके कारण यह स्थिति है. वर्तमान में अस्पताल की अपनी एम्बुलेंस तक नहीं है. पावर प्लांट की एम्बुलेंस से काम चलाया जा रहा है और इससे भी मरीजों को परेशानी हो रही है. अस्पताल के डीजीएम हेल्थ सह इंचार्ज डॉ एसके झा ने कहा कि जैसे ही मुख्यालय द्वारा नयी संविदा की प्रक्रिया पूरी होगी, उक्त सभी जांचों के लिए कर्मचारियों की बहाली कर दी जायेगी. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

