भंडारीदह. स्थानीय हाइवा मालिकों और हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन ने भंडारीदह में बुधवार की शाम को ओवरलोडिंग का आरोप लगाते हुए चंद्रपुरा से छाई लेकर जा रही गाड़ियों को रोक दिया. इसकी शिकायत झामुमो नेता अखिलेश महतो से की. श्री महतो ने बोकारो डीटीओ को फोन कर इन गाड़ियों पर कार्रवाई करने और सीटीपीएस प्रबंधन को छाई ढुलाई कराने में नियमों का पालन करने का निर्देश देने की मांग की. इससे पूर्व बुधवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के आवास में उनके प्रतिनिधि संतन सिंह की उपस्थिति में एसोसिएशन सहित बरवाबेड़ा के विस्थापितों की बैठक हुई. इसमें बीटीपीएस से अंडरलोड छाई ढुलाई पर सहमति बनी. एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलेश्वर महतो ने कहा कि बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ के निर्देश के बाद भी चंद्रपुरा और बोकारो थर्मल से की जा रही छाई ट्रांसपोर्टिंग में इन दिनों जमकर ओवरलोडिंग की जा रही है. साथ ही छाई ट्रांसपोर्टिंग में लगी गाड़ियों में तिरपाल भी नहीं ढंका जा रहा. इधर, बेरमो से मैथन पावर प्लांट ( एमपीएल ) को होने वाली कोल ट्रांसपोर्टिंग भी बुधवार की देर शाम को हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन ने रोक दी. एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलेश्वर महतो व महासचिव अंशु राय ने कहा कि एमपीएल के लिए होने वाली कोयला ट्रांसपोर्टिंग को लेकर सभी गाड़ियों का पासिंग नहीं की गयी है. बेरमो की गाड़ियां खड़ी हैं और सिर्फ निरसा क्षेत्र की गाड़ियां ही ट्रांसपोर्टिंग कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

