फुसरो, बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाषनगर निवासी सीसीएल अधिकारी राधाकांत वर्मा के बंद आवास से शनिवार की रात को लाखों रुपये के जेवरात व नगदी की चोरी हो गयी. श्री वर्मा ढोरी एरिया की एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना में फोरमैन इंचार्ज हैं. पूर्व वार्ड पार्षद अशोक अग्रवाल की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल की.
पत्नी के श्राद्ध कार्यक्रम को लेकर गये हैं पैतृक गांव
पड़ोसियों ने बताया कि श्री वर्मा की पत्नी का निधन कुछ दिनों पूर्व हो गया है. श्राद्ध कार्यक्रम को लेकर परिवार नौ सितंबर को बिहार के सुल्तानगंज स्थित पैतृक गांव गया हुआ है. रविवार की सुबह श्री वर्मा के बंद आवास के एक्सटेंशन कमरे का ताला टूटा हुआ दिखा. काॅलोनी के लोग जाकर देखा तो कमरे में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था. मामले की जानकारी श्री वर्मा को दी. उन्होंने बताया कि आलमारी में पत्नी के लाखों रुपये के आभूषण व नगदी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

