28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल-सेल : लेबर प्रोडक्टिविटी बढ़ी, कर्मियों की संख्या घटी

एरियर सहित अन्य मांग को लेकर नयी दिल्ली में 30 मई को होगी एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक

एरियर सहित अन्य मांग को लेकर नयी दिल्ली में 30 मई को होगी एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक

बोकारो. एरियर, नाइट शिफ्ट एलांउस, एचआरए… सहित बोकारो स्टील प्लांट के कर्मियों की अन्य लंबित मांग को लेकर 30 मई को एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक नयी दिल्ली में होगी. बैठक के पहले कर्मचारी सेल से जुड़ा डाटा सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. कर्मियों ने कई डाटा को प्रकाशित कर यूनियन नेताओं को प्रबंधन पर दवाब डालने का आह्वान किया है, ताकि लंबित मांग पूरी हो सके. लंबित मांग के कारण कर्मियों में प्रबंधन व यूनियन के प्रति आक्रोश व्याप्त है.

यहां उल्लेखनीय है कि सेल के डाटा के अनुसार सेल के मैनपावर कॉस्ट में 305.7 करोड़ रुपये की कमी हुई है. लेबर प्रोडक्टिविटि में 58 टन क्रुड स्टील की वृद्धि हूई है. कुल श्रम शक्ति में भी 3197 की कमी हुई है. बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ-बीएकेएस बोकारो के महासचिव दिलीप कुमार ने बुधवार को कहा कि गैर निर्वाचित नेताओं ने एनजेसीएस को बंधक बना लिया है. गैर निर्वाचित नेता प्रबंधन के इशारे पर मीटिंग में कोई डिमांड ही नहीं करते है. केवल अपना टीए-डीए लेकर कर्मचारियों को मूर्ख बनाते है.

लंबित मांगें :

अधिकारियों व दूसरे महारत्न पीएसयू की तरह 15 प्रतिशत एमजीबी व 35 प्रतिशत पर्क्स, 39 माह का फिटमेंट एरियर व 58 माह का पर्क्स एरियर का भुगतान, महारत्न कंपनियों जैसा रात्रि पाली भत्ता व उसका एरियर का भुगतान, महारत्न कंपनियों की तर्ज पर बोनस की जगह पीआरपी का भुगतान, प्रत्येक ग्रेड का अलग-अलग पदनाम, तीन वर्ष में प्रमोशन, गैर वैधानिक लाभों को शुरु व संशोधित करना, एनजेसीएस मीटिंग का वार्षिक कैलेंडर, सिर्फ निर्वाचित यूनियन नेताओं को प्रतिनिधित्व, बीएसएल सहित सभी यूनिटों में गुप्त मतदान प्रणाली का तहत रिकॉगनाईज्ड यूनियन का चुनाव व सभी यूनिटों में स्थानीय सुविधाओं में वृद्धि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें