10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : मां दुर्गा की भक्ति और आराधना में डूबा कोयलांचल

Bokaro News : शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन शनिवार को मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप माता स्कंदमाता की पूजा की गयी.

फुसरो/कथारा, शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन शनिवार को मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप माता स्कंदमाता की पूजा की गयी. पूजा के बाद आरती की गयी. इधर, पंडालों में संध्या आरती व पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. स्टेशन रोड फुसरो में पौराणिक मंदिर के प्रारूप का पंडाल बनाया जा रहा है. ढाको बस्ती के ऋतिक चौहान व उनकी टीम प्रतिमाओं काे अंतिम रूप देने में लगे हैं. प्रतिमा निर्माण, पूजा और लाइटिंग सहित साज सज्जा में लगभग 4.51 लाख रुपये खर्च होंगे. यहां वर्ष 2024 से विद्युत संचालित प्रतिमा की झांकी दिखायी जाती है, जिसे देखने के लिए दूरदराज से लोग आते हैं. स्थानीय बलराम सिंह ने बताया कि यहां वर्ष 1972 से दुर्गा पूजा हो रही है. स्व छोकन सिंह, गोपाल सिंह कैशियर, स्व गोरी शंकर राठी, स्व बालेश्वर सिंह, स्व गोपाल सिंह, स्व सचिदानंद सिंह, स्व पारसनाथ सिंह ने इसकी शुरुआत करायी थी. वर्ष 2001 से टेन स्टार क्लब सिंहनगर (ढोरी खास) फुसरो रेलवे स्टेशन आयोजन का जिम्मा संभाल रहे हैं. यहां 30 वर्षों से देवघर के पंडित महेंद्र शास्त्री व उनके सहयोगियों द्वारा पूजा करायी जा रही है. शारदीय नवरात्र को लेकर कथारा, जारंगडीह व आसपास के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल है. सुबह-शाम पूजा का दौर चल रहा है. भव्य पूजा पंडाल रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा रहे हैं. कथारा मेन रोड, कथारा चार नंबर और बांध कॉलोनी में भी पूजा समिति द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. षष्टी की शाम को पूजा पंडालों का पट खुल जायेगा.

कोनार डैम में पूजा पंडाल का उद्घाटन

ललपनिया. डीवीसी कोनार डैम में पूजा पंडाल का उद्घाटन शनिवार को दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष परियोजना प्रधान राणा रणजीत सिंह, डॉ बीएन मंडल, नागी मुखिया कुंवर हांसदा और पूर्व मुखिया नारायण गंजू ने किया. पूजा समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि नवमी के दिन महिलाओं के लिए डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. विजयादशमी के मौके पर रावण दहन और जागरण का कार्यक्रम होगा. मौके पर पंडित उमा शंकर वैद्य, पंडित विशाल पांडे, रामजी राय, राकेश कुमार, अशोक कपूर, राकेश भास्कर, बीके महतो, राजेश्वर रजक सहित कई लोग उपस्थित थे.

प्रतिमा विसर्जन स्थलों में दंडाधिकारी व एनडीआरएफ तैनात करने की मांग

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) ने बोकारो डीसी को पत्र लिख कर आने वाले त्योहारों के दौरान में प्रतिमा विसर्जन स्थलों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से दंडाधिकारी व एनडीआरएफ की टीम की पदस्थापना की मांग की है. कहा कि बेरमो प्रखंड में विगत कुछ वर्षों में प्रतिमा विसर्जन के दौरान कई हादसे हो चुके हैं. करगली फिल्टर प्लांट (दामोदर नदी) के पास कुछ दिन पहले 19 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति के विसर्जन के दौरान दो भाइयों की मौत डूबने से हो गयी थी. अभी आने वाले दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ में नदी और तालाबों पर लोगों की भीड़ काफी ज्यादा होती है. आग्रह होगा कि प्रशासन द्वारा चयनित स्थलों पर ही प्रतिमा विसर्जन हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel