Bokaro News :क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ-किम्स यूनियन का वार्षिक मिलन समारोह रविवार को सिटी पार्क के वनभोज स्थल पर हुआ. किम्स यूनियन के महामंत्री संग्राम सिंह ने कहा : किम्स यूनियन सदा मजदूर हित में मजदूर के साथ रहती है. मजदूरों के सुख-दु:ख में किम्स यूनियन एक परिवार की तरह सदैव खड़ा रहती है. अध्यक्षता किम्स यूनियन के अध्यक्ष भीम सिंह ने की. आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया.
बीएसएल डीआइ बीके तिवारी सहित कई अधिकारी शामिल :
कार्यक्रम में बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी सहित अधिशासी निदेशकों की टीम, बोकारो जनरल अस्पताल के विभिन्न विभागों के चिकित्सक, विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष शामिल हुए. जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी, एयरटेल यूनियन के महामंत्री एके पांडेय, एचएमएस के रमाकांत वर्मा, युवा मजदूर संघ के महामंत्री अनिरुद्ध राय भी सम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित थे.यूनियन के इन अधिकारियों व सदस्यों की रही उपस्थित :
कार्यक्रम में बीपी सिंह, अनिल सिंह, केके उपध्याय, सुनील चौधरी, आरएन मिश्रा, रंजेश सिंह, इंद्रजीत सिंह, सौरभ पटेल, पवन पांडेय, सुजीत राय, उमाशंकर, सीपी अग्रवाल, वाइके सिंह, राजा जनक, राजीव सिंह, सुजीत राय, प्रवीण कुमार, कार्तिक राय, सिकंदर बादशाह, मधेस सिंह, शहंशाह परवेज, ललित, मनोज पाठक, मनोज दुबे, ओम प्रकाश सिंह, महाराज, आशुतोष झा, आशुतोष सिंह, जय सिंह, कृष्णा महतो, उत्तम झा उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है