सीसीएल अंतर क्षेत्रीय नौ दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन शनिवार को बिनोद बिहारी महतो फुटबाॅल ग्राउंड करगली में दो मैच हुए. पहले मैच में बीएंडके की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाये. जवाब में कथारा एरिया की टीम ने 16.5 ओवरों में सात विकेट पर 118 रन बना लिये. मैन ऑफ द मैच अजय यादव रहे. दूसरे मैच में रांची हेडक्वार्टर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 171 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में एसी की टीम 130 रन पर सिमट गयी. मैन ऑफ द मैच हिमांशु धुमास बने. इन्हें कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह एवं पर्यावरण अधिकारी विनय अंचल ने शील्ड देकर सम्मानित किया.
अल अमीरा क्लब झिरकी और युवा विकास क्लब पिलपिलो जीता
सीसीएल कथारा क्षेत्रीय ग्राउंड में चल रहे पांच दिवसीय सांसद महोत्सव फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन शनिवार को तीन मैच हुए. पहले मैच में अल अमीरा क्लब झिरकी ने मां ज्योति स्पोर्टिंग क्लब रामगढ़ को 1-0 से, दूसरे मैच में युवा विकास क्लब पिलपिलो ने प्रिया बगान तेनुघाट पिठौरिया को 2-0 से और तीसरे मैच में पिलपिलो ने झिरकी को 1-0 से हराया. मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, राज्य स्तरीय फुटबॉलर मो जानी, क्रिकेटर अशोक कुमार ने सम्मानित किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, दीपक महतो, मुखिया कामेश्वर महतो, मनोज विश्वकर्मा, खीरू यादव, मो इजहान हुसैन, मिंकु सिन्हा, नीरज सिन्हा, पूर्व पंसस गोपाल यादव, ऐनुल हक, गोविंद यादव, सोहन यादव, मो सरफराज आदि. रविवार को पहला सेमीफाइनल मैच वारसी ब्रदर्स क्लब ललपनिया व एलएफसी क्लब टीटीपीएस और दूसरा सेमीफाइनल मैच युवा विकास क्लब पिलपिलो व लूगूबुरू एफसी ललपनिया के बीच होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

